Follow me on Twitter

Sunday, November 13, 2016

Conveying Prime Minister's appreciation to bankers in Dehradun- आर्थिक योद्धा हैं बैंक कर्मचारी -जैसे सियाचिन पर सैनिंक वैसे ही बैंक में कर्मचारी

Real heroes of the war against black money-the Banker  and honest  depositor 

They have turned into Economic warriors -salutes to them- 

Tarun Vijay  reaches out to the  banks, with school students , felicitated and thanked bankers- Unique gesture to convey Prime Minister's appreciation


Today ( 13th Nov 2016) former MP Rajya Sabha Tarun Vijay visited several banks to convey thanks and appreciation of the Prime Minister Modi and said that like Siachin soldiers, Bankers have turned into warriors ah-gainst black money. We, as citizen, thank them and salute their commitment. Many of them  have not slept last four nights and still serving people under difficult circumstances, they deserve  our gratitude and appreciation, Tarun Vijay said, who was accompanied with the students of  the famous Aryan School and educational leaders Ms Mridula, Mrs Promila Mahajan, Rakesh Chalga  and many others.  

The students of Aryan School went to each desk in the banks- Allahabad Bank, State Bank of India and IDBI bank, and gave roses with sweets to every employe. The bank employees became emotional and said that  never in their lido0fe their work has been so honestly appreciated. Thanks to the Modi-magic.

Mr Tarun Vijay said that the bankers and the common honest depositer , who is sweating it out standing in que for hours are the real heroes of the war against black money. One of the old man, whom Tarun Vijay asked how he is feeling standing in the unending que, said, "soldiers give their life for nation, we are simply giving one week , why should I complain? "













 आर्थिक योद्धा हैं बैंक कर्मचारी -जैसे सियाचिन पर सैनिंक वैसे ही बैंक में कर्मचारी  देश रक्षा कर रहे हैं
-तरुण विजय ने किया अभिनन्दन 
आर्यन स्कूल के छात्रों ने दिए गुलाब और मिठाई 

बैंकों में नया उत्साह -चार चार दिन से न सोये कर्मचारी , जनता का धन्यवाद पाकर पुलकित 

आज देश का एक नायाब प्रयोग पूर्व सांसद श्री तरुण विजय के नेतृत्व में किया गया जब उन्होंने विभिन्न बैंकों में जाकर बैंक प्रबंधकों और कर्मचारियों को गुलाब के फूल दिए , मिठाई खिलाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।  उनके साथ प्रसिद्ध आर्यन स्कूल के छात्र छात्राएं और शिक्षाविद श्रीमती मृदुला एवं श्रीमती प्रमिला महाजन तथा भाजपा नेता राकेश चलगा   थे।  वे इलाहाबाद बैंक , शाखा घंटाघर गए जहाँ  प्रबंधक  जीत सिंह तथा  का अभिनन्दन  बाद वे स्टेट बैंक शाखा गए जहाँ  महाप्रबंधक श्री वर्मा सहित अस्सी कर्मचारियों को फूल  और मिठाई दी गयी।   बैंक  कर्मचारी भावुक होकर बोले -जीवन मैं ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ जब  जनता की ओर से  ऐसा अभिनन्दन हुआ । 

यह बैंक-योद्धा अभिनन्दन कार्यक्रम आई डी बी आई बैंक में भी हुआ जहाँ बैंक कर्मचारी और खातेदार सब एक साथ आकर बच्चों से मिले और बोले  जीवन का सुखद अनुभव है    

  श्री तरुण विजय ने कहा कि जैसे सियाचिन पर सैनिंक वैसे ही बैंक में कर्मचारीसे  एटीएम पर साधारण भारतीय नागरिक देश रक्षा कर रहे हैं।  घंटों लाइनों में लगे नागरिकों से भी  मिले   उनसे  कर अभिवादन करते हुए कहा कि आप काले धन के कारगिल युद्ध में सेनानी हैं - आप जैसे ईमानदार भारतीय कष्ट सहकर भी मोदी जी के अभियान को सफल कर रहे हैं आपको प्रणाम